Search

Shop Our products Online @

www.gurutvakaryalay.com

www.gurutvakaryalay.in


रविवार, फ़रवरी 14, 2010

नये कपडे और ज्योतिष (भाग : १)

Naye Kapade aur Jyotish Bhaga :1 , new dress and astrology Part : 1, naye Kapade or Jyotish Bhaga :1

नये कपडे और ज्योतिष (भाग : १)

ज्योतिष के अनुशार कुछ विशेष नक्षत्रो में नए कपड़े पहने से इसका शुभ फल प्राप्त होता हैं, एवं कुछ नक्षत्रो में नए कपड़े पहनने से स्वास्थ्य, आर्थिक परेशानि इत्यादि समस्याए उत्पन्न होती हैं।

नये कपड़े धारण करने हेतु अश्विनी, रोहिणी, पुष्य, चित्रा, पूनर्वसु, उत्तर फाल्गुनि, हस्त, विशाखा, अनुराधा, उत्तरषाढ, धनिष्ठा, उत्तर भाद्रपद, रेवति, शुभ माने गये हैं।


अश्विनी (स्वामी-केतु):
अश्विनी नक्षत्र में नए कपड़े पहने से किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के द्वारा उपहार प्राप्त होता हैं।

भरणी (स्वामी-शुक्र):
भरणी नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बचना चाहिये इस नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बदनामी होने की आशंका अधिक रेहती हैं।

कृतिका (स्वामी-सूर्य):
कृतिका नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बचना चाहिये इस नक्षत्र में नए कपड़े पहने से घर या व्यवाय के स्थान पर अग्नि भय बना रहता हैं। हैं।

रोहिणी (स्वामी-चंद्रमा):
रोहिणी नक्षत्र में नए कपड़े पहने से किसी भी स्त्रोत से अत्याधिक धनलाभ के योग बनता हैं।

मृगशिरा (स्वामी-मंगल):
मृगशिरा नक्षत्र में नए कपड़े पहने से उन कपडो के जल्द खराब होने की संभावना रेहती हैं।

आद्रा (स्वामी-राहू):
आद्रा नक्षत्र में नए कपड़े पहने से धन नाश की आशंका रेहती हैं।

पूनर्वसु (स्वामी-गुरू ):
पूनर्वसु नक्षत्र में नए कपड़े पहने से अस्वीकृति या मानसिक त्रासदी जेसि कठिनाई का सामना करना पडता हैं।

पुष्य (स्वामी-शनि ):
पुष्य नक्षत्र में नए कपड़े पहने से किसी भी स्रोत द्वारा उच्च स्तर का धन लाभ होने का योग बनता हैं।

आशलेषा (स्वामी-बुध):
आशलेषा नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बचे इस नक्षत्र में नए कपड़े पहने से कपड़े के नाश होने की संभावना होती हैं।

मघा (स्वामी-केतु):
मघा नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बचना चाहिये इस नक्षत्र में नए कपड़े पहने से जीवन मी उन्नति हेतु कठिनाई उतपन्न होती हैं।

पूर्वा फालगुनि (स्वामी-शुक्र):
पूर्वा फालगुनि नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बचना चाहिये इस नक्षत्र में नए कपड़े पहने से बहोत सारी परेशानियों से सम्मुखीन होना पडता हैं।

उत्तर फाल्गुनि (स्वामी-सूर्य):
उत्तर फाल्गुनि नक्षत्र में नए कपड़े पहने से आमदनी में वृद्धि होकर जीवन में उन्नति प्राप्त होती हैं।

हस्त (स्वामी-चंद्रमा):
हस्त नक्षत्र में नए कपड़े पहने से भाग्य एवं धन की वृद्धि होकर सभी प्रकार की सुख सुविधा प्राप्त होती हैं।

चित्रा से रेवती नक्षत्रो के बारे में अगली पोस्टमें
इससे जुडे अन्य लेख पढें (Read Related Article)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें